दुनिया की सैर कर लो - Duniya Ki Sair Kar Lo (Mukesh, Sharda, Around the World)

Movie/Album: अराउंड द वर्ल्ड (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश, शारदा राजन इयेंगर

दुनिया की सैर कर लो, दुनिया की सैर कर लो
इन्साँ के दोस्त बनकर, इन्साँ से प्यार कर लो
अराउंड थे वर्ल्ड इन 8 डॉलर्स...

लॉस ऐन्जिलिस भड़कीला, जहाँ हॉलीवुड है रंगीला
देखो डिज़्नीलैंड में आकर, परियों का देश धरती पर
दुनिया की सैर कर...

जब ग्रैंड कैनियन देखा, याद आ गया वो अनदेखा
नहीं तेरा कोई भी सानी, अरे वाह रे वाह मयामी
दुनिया की सैर कर...

हम अमन चाहने वाले, हम प्यार पे मरने वाले
एक बात कहेंगे सबसे, नफ़रत को मिटा दो जग से
इन्सान के हाथ का टोना, मिट्टी को बनाया सोना
ये वाशिंगटन अलबेला, न्यूयॉर्क शहर का मेला
दुनिया की सैर कर...

लन्दन की दौड़ दीवानी, पेरिस की शाम मस्तानी
क़ुदरत के ये खेल निराले, ज़रा देख ले देखने वाले
बर्लिन का बदलता चेहरा, और रोम का रंग सुनहरा
वेनिस में नाव की सैरें, ये गीत गाती हुई लहरें
दुनिया की सैर कर...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...