तू किसी रेल सी गुज़रती है - Tu Kisi Rail Si Guzarti Hai (Swanand Kirkire, Masaan)

Movie/Album: मसान (2015)
Music By: इंडियन ओशन
Lyrics By: वरुण ग्रोवर (प्रेरित: दुष्यंत कुमार)
Performed By: स्वानंद किरकिरे

तू किसी रेल सी गुज़रती है
मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ
तू भले रत्ती भर ना सुनती हो
मैं तेरा नाम बुदबुदाता हूँ
किसी लम्बे सफर की रातों में
तुझे अलाव सा जलाता हूँ

काठ के ताले हैं, आँख पे डाले हैं
उनमें इशारों की चाबियाँ लगा
रात जो बाकी है, शाम से ताकी है
नीयत में थोड़ी खराबियाँ लगा
मैं हूँ पानी के बुलबुले जैसा
तुझे सोचूँ तो फूट जाता हूँ
तू किसी रेल सी गुज़रती है
मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ

11 comments :

  1. this lyric by dushyant kumar.. why is varun grover being credited ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bhai, first read the poem of Mr. Dushyant Kumar.

      Delete
    2. मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ
      वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ

      एक जंगल है तेरी आँखों में
      मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ

      (तू किसी रेल-सी गुज़रती है
      मैं किसी पुल-सा थरथराता हूँ)

      हर तरफ़ ऐतराज़ होता है
      मैं अगर रौशनी में आता हूँ

      एक बाज़ू उखड़ गया जबसे
      और ज़्यादा वज़न उठाता हूँ

      मैं तुझे भूलने की कोशिश में
      आज कितने क़रीब पाता हूँ

      कौन ये फ़ासला निभाएगा
      मैं फ़रिश्ता हूँ सच बताता हूँ

      Delete
    3. ये कविता नही है ये ग़ज़ल है

      Delete
  2. Only first two line taken from Dushyant Kumar's poem and other lyrics was written by varon grover thats why motivated from Dushant Kumar written on bracket.

    ReplyDelete
  3. The both of the respected person are beautiful they have their own sweet lovely words only dushant sir was the base of the poem

    ReplyDelete
  4. By the way ....the song is wonderful.....
    ..........legend song

    ReplyDelete
  5. 300 बार सुन चुके है। इस गाने को

    ReplyDelete
  6. some times it may happen that some inspirational things from original is creating more impact othello and omkara

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...