बहारों फूल बरसाओ - Baharon Phool Barsaao (Md.Rafi, Suraj)

Movie/Album: सूरज (1966)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है
हवाओं रागिनी गाओ, मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ...

ओ लाली फूल की मेहंदी लगा इन गोरे हाथों में
उतर आ ऐ घटा काजल लगा इन प्यारी आँखों में
सितारों माँग भर जाओ, मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ...

नज़ारों हर तरफ अब तान दो एक नूर की चादर
बड़ा शर्मिला दिलबर है चला जाए ना शरमा कर
ज़रा तुम दिल को बहलाओ, मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ...

सजाई है जवाँ कलियों ने अब ये सेज उल्फ़त की
इन्हें मालूम था आएगी इक दिन रुत मोहब्बत की
फिज़ाओं रंग बिखराओ, मेरा महबूब आया है
बहारों फूल बरसाओ...

2 comments :

  1. उनका गाया हुआ गीत “तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है” अपने समय मे बहुत सुना गया. आप भी इसे एक बार ज़रूर सुनें।
    https://hindi1khoj.com/10-interesting-facts-about-mohammed-rafi/

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...