जिस देश में गंगा बहती है - Jis Desh Mein Ganga Behti Hai (Mukesh, Jis Desh Mein Ganga Behti Hai)

Movie/Album: जिस देश में गंगा बहती है (1960)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

होठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

मेहमाँ जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है
ज़्यादा की नहीं लालच हमको
थोड़े में गुज़ारा होता है
बच्चों के लिये जो धरती माँ
सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के...

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं
इन्सान को कम पहचानते हैं
ये पूरब हैं, पूरब वाले
हर जान की कीमत जानते हैं
मिलजुल के रहो और प्यार करो
एक चीज़ यही जो रहती है
हम उस देश के...

जो जिससे मिला सिखा हमने
गैरों को भी अपनाया हमने
मतलब के लिये अन्धे होकर
रोटी को नहीं पूजा हमने
अब हम तो क्या सारी दुनिया
सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...